Saturday, July 1, 2017

प्रकाशमय ग्रीष्म : वेरनेर वोन हेदेंस्तम

वेरनेर वोन हेदेंस्तम की एक कविता 
(अनुवाद :अनुपमा पाठक) 

हे अनुपम ग्रीष्म !
तुम अपनी रौशनी से मुझे सराबोर कर देते हो
मुलायम से पथ पर चलता हूँ मैं
जंगली गुलाबों की भीड़ के बीच तुम मेरा एक ठौर कर देते हो

यहाँ चमकती हुई झील तीव्रता से
शाखाओं को प्रतिविम्बित करती हुई कहीं गहरे उतरती है
और बकरियां ऊँची चट्टानों पर
चुपचाप अँधेरे में विचरती हैं

हर एक कोना हर एक झाड़ी दिव्य प्रकाशित
ये सज्जा तो तुम्हारी पहचान है न ग्रीष्म
तुम से ही मैं आया हूँ, तुम तक ही मुझे जाना है
तुम्हारे दिए हुए खुशियों के पंख से ही, हे ग्रीष्म !



Sommarljuset


Du underbara sommardag,
som med ditt ljus mig fyller!
Den mjuka stigen vandrar jag
bland vilda rosors myller.

Här glimmar sjön i branta djup
och speglar häll och grenar,
och getter högt på bergets stup
gå tyst bland mörka enar.

Bestråla, ljus, de minsta snår,
som dina marker smycka!
Från dig jag kom, mot dig jag går,
bevingad av din lycka.

--Verner von Heidenstam

No comments:

Post a Comment